ग्वालियर(Gwalior): बिजली विभाग के JE को मारा थप्पड़ हुई FIR, जाने क्या है पूरा मामला | Digital Gwalior News
बिजली विभाग के JE को मारा थप्पड़ हुई FIR
ग्वालियर के मुरार थाना पर मंगलवार शाम एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव करने पहुंचे। मामला बिजली विभाग के JE धीरज शर्मा से जुड़ा है, जिनसे मारपीट और शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में FIR दर्ज की गई थी।
क्या है पूरा मामला
घटना सोमवार की है जब बिजली विभाग की टीम शिवहरे कॉलोनी में 55133 रुपए की वसूली के लिए गई थी। वहाँ भाजपा नेता राकेश खुरासिया के भाई स्वदेश खुरासिया और JE धीरज शर्मा के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि स्वदेश खुरासिया ने धीरज शर्मा को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद, बिजली विभाग की टीम वहां से जान बचाकर भागी। पुलिस ने धीरज शर्मा की शिकायत पर स्वदेश खुरासिया और अन्य के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया।
इस FIR के विरोध में भाजपा नेता किशोर मंगलानी और विपुल गुप्ता सहित अन्य समर्थक मंगलवार की शाम मुरार थाने पहुंचे और थाने का घेराव कर दिया। उनका कहना था कि बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर भी मारपीट का मामला दर्ज होना चाहिए।
इस प्रदर्शन के दौरान मुरार क्षेत्र में ढाई घंटे तक बिजली कटौती भी की गई। SP ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाया और बिजली कटौती की भी जांच की बात कही। इसके बाद, प्रदर्शनकारी आवेदन देकर शांत हो गए और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
For More News Follow:
Facebook Page-Click here
Instagram Page-Click here
YouTube Page-Click here
Twitter Page-Click here
Whatsapp-Click here
Telegram-Click here
bijli vibhag ke JE ne karai FIR