पिछले दिनों होटल वेल ब्लू में हुई फायरिंग में अपराधियों पर ग्वालियर के ACP ने 10 हजार का ईनाम खोसीत किया
ग्वालियर न्यूज़ -होटल वेल ब्लू में हुई फायरिंग में आरोपियों पर 10 हजार का ईनाम घोषित किया
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रूप सिंह स्टेडियम के पास स्थित होटल वेल ब्लू में पिछले दिनों हुई फायरिंग की घटना में 6 में से पांच आरोपियों के गिरफ्तारी पर 10- 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। इन आरोपियों में से फिलहाल एक की गिरफ्तारी हो सकी है। गौरतलब है कि वेलब्लू होटल में पिछले दिनों लोधी समाज के सगाई समारोह आयोजित था।कार्यक्रम के दौरान नशे की हालत में कुछ युवक होटल के स्विमिंग पूल में नहाकर अर्धनग्न हालत में बार-बार सगाई समारोह के बीच में से गुजर रहे थे। इसे लेकर वहां मौजूद महिलाओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी। इस पर होटल में इन युवकों और सगाई समारोह में शामिल लोगों के बीच विवाद हो गया था ।इस दौरान वहां मारपीट के बाद फायरिंग हो गई ।जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया था। जबकि दूसरे के हाथ में होटल के मेंन गेट का शीशा टूट कर घुस गया था ।पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया था। एक सप्ताह बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसके बाद एसपी ने सभी आरोपियों पर 10 -10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है ।