चुनाव आदर्श आचार संहिता के चलते अवैध मादक पदार्थों के धंधे से जुड़े लोगों पर पुलिस की लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम में ग्वालियर की हजीरा पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पांच लाख की समेक और गांजा बरामद किया है।
वीओ- दरअसल ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि पाताली हनुमान मंदिर के पास कांच मिल इलाके में एक महिला अपने साथी के साथ गांजा और स्मैक की सप्लाई की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने मौके से मुन्नू उर्फ़ संतोष तोमर को दबोच कर उसके कब्जे से 3 किलो गांजा और 3 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि कांच मिल की रहने वाली ही गुड़िया उर्फ मोहनी से वह गांजा और स्मैक खरीद कर लाता है। पुलिस ने इस सूचना पर जब आज दोबारा से हजीरा इलाके में कार्रवाई की तो गुड़िया के कब्जे से 22 किलो गांजा और 29 ग्राम स्मैक जप्त की है वही पकड़े गए गांजा और स्मैक की क़ीमत 5 लाख रुपए आंकी जा रही है। और आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी कहां से माल लेकर आते थे और कहां सप्लाई करते थे उस संबंध में पूछताछ की जा रही है।