ग्वालियर: देहात थाना चीनौर में पदस्थ पुलिस जवान रघुनंदन जाट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जवान पाइल्स के ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे थे। अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए वे आगरा से दिल्ली जा रहे थे, लेकिन रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और हार्ट अटैक आ गया। इसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जवान की मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके सहकर्मियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि रघुनंदन जाट एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी थे। प्रशासन ने घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।