घटना चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवकली गांव की है, जहां पहले पति पत्नी का आपसी विवाद होता है. जिसके बाद पत्नी अपने कमरे में जाकर खुद को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेती है. जिसको देख उसका सिपाही पति यह पूरी घटना अपने घर वालों को बता कर यह बोलकर घर से निकल जाता है कि ‘मैं किसी काम से जा रहा हूं. तभी सिपाही ने घर से कुछ दूर जाकर ग्राम प्रधान के दरवाजे के पास अपनी सर्विस रिवॉल्वर से अपने आप को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया.
झांसी जीआरपी में तैनात था सिपाही
आप को बता दें कि मृतक सिपाही मयंक पटेल झांसी जीआरपी में सिपाही के पद पर तैनात था. वह बीते 21 अप्रैल को बिजनौर से प्रथम चरण के चुनाव की ड्यूटी करने के बाद अपने घर लौटा हुआ था. तभी घर लौटने के बाद पति-पत्नी में आपसी झगड़ा हो जाता है. जिसके बाद पहले पत्नी मौत को गले लगा लेती है. जिसके बाद पति खुद को गोली मार देता है.
एसपी ने दी जानकारी
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे एसपी चित्रकूट अरुण कुमार सिंह का कहना है कि मयंक कुमार प्रथम चरण के चुनाव के लिए बिजनौर गए हुए थे. चुनाव के बाद वह 21 अप्रैल को चित्रकूट के रैपुरा थाना अंतर्गत अपने गांव देवकली आए. 22 अप्रैल को भी अपने गांव में परिवार वालों के साथ रहे. उसी रात्रि अचानक उन्होंने छत पर सोए पिता को बताया कि मेरी पत्नी ने फांसी लगा ली है. तभी घर परिवार के लोग इकट्ठा हुए. पत्नी का शव कमरे में बेड में मृत अवस्था में पाया गया. तभी सिपाही मयंक परिजनों के बीच में यह बात करने लगे कि मैं ड्यूटी में था और मैं अब जल्दी से वापस जाना चाहता हूं. इसी बीच अपने घर से निकलकर गांव के प्रधान के घर के सामने सरकारी रायफल से अपने ऊपर फायर कर दी. जिससे मयंक की मौत हो गई. फील्ड यूनिट की टीम मौके पर है. कई प्रत्यक्षदर्शी भी हैं, जिन्होंने देखा कि उन्होंने किस तरह से सुसाइड कर लिया है. आगे की कार्रवाई फील्ड यूनिट के निरीक्षण के बाद की जाएगी.