ग्वालियर में नवनिर्मित जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का उदघाटन हो गया है, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के द्वारा राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में भव्य उदघाटन समारोह आयोजित हुआ,कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय नागरिक मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जे. के. माहेश्वरी, मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमथ और उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायाधिपति रोहित आर्या की गरिमामयी मौजूदगी रही,ग्वालियर में 2008 में नवीन भवन का शिलान्यास हुआ था,कलेक्ट्रेट रोड़ स्थित नवीन जिला न्यायालय नागरिकों को बेहतर वातावरण और सुविधाओं के साथ न्यायिक सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 115 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से 69 हजार 584 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में तैयार किया गया है,नवीन भवन के भूतल सहित पाँच मंजिला इस भवन में वास्तु, सांस्कृतिक और स्थापत्य शैलियों को संजोया गया है। यह बुल्डिंग में 83 कक्ष है जो की पूरी तरह एयर कंडीशनल है |इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज ग्वालियर के लिए ऐतिहासिक दिन है,आज मेरे लिए बहुत भावनात्मक दिन है, आज मेरे पूज्य पिताजी की जयंती है और आज वह जहां भी हो उनके मन में एक खुशी की लहर होगी क्योंकि उनकी जयंती के दिवस पर एक क्षेत्र में ही नहीं बल्कि तीन-तीन क्षेत्रों में हमारा ग्वालियर हम सब का ग्वालियर विकास और प्रगति के पथ पर चल रहा है, इससे ज्यादा सौभाग्य का दिन शायद ग्वालियर को कभी नहीं मिल सकता है ।