ग्वालियर में ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के फैकल्टी पर बाइक सवार ने बरसाई गोली
ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र स्थित यादव धर्म कांटा के पास ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के फैकल्टी मेंबर की कार पर पथराव और फायरिंग की घटना सामने आई।यह विवाद बाइक और कार की टक्कर के बाद शुरू हुआ। कार सवार ने बाइक सवार दो युवकों में से एक को पकड़ लिया, जिसके बाद वह युवक अपने साथी को मोबाइल पर बुलाकर वापस मौके पर लौट आया। इस दौरान बाइक सवार ने पथराव और फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कार पर दो राउंड और हवा में दो राउंड फायर किए गए। हालांकि, फायरिंग में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, और पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर में ट्रिपल आईटीएम कॉलेज के फैकल्टी पर बाइक सवार ने बरसाई गोली