90 हजार के फोन खो जाने पर नाबालिक युवक ने की आत्महत्या
ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में 17 साल के नाबालिग ने फल पकाने वाला कारबेट खाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को नाबालिग बुधवार देर रात बेसुध हालत में मिला था। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार नाबालिग सब्जी का ठेला लगाता था और घटना वाली रात होटल पर खाना खाने गया था।फोन करके उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी थी। इसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जांच में सामने आया है कि नाबालिग का 19 अप्रैल को महंगा मोबाइल चोरी हो गया था। यह उसने कुछ ही समय पहले करीब 90 हजार रुपए का लिया था। इसके बाद से वह काफी दुखी था। परिजन इसे भी आत्महत्या का कारण मान रहे हैं।उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि नाबालिग की उम्र को लेकर कुछ गफलत हो गई है। नाबालिग के पिता अरविंद का कहना है कि बेटे की उम्र 17 साल है जबकि पुलिस उम्र 18 साल बता रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।