रात साढ़े बारा ग्वालियर हजीरा में गिरा दो मंजिल मकान
हजीरा स्थित चार शहर का नाका इलाके में देर रात नगर निगम के सफाईकर्मी के घर पर पड़ोसी का दो मंजिला मकान गिर पड़ा। पड़ोसी के भाई के खाली प्लाट में बेसमेंट का काम चल रहा था, खोदाई अधिक होने की वजह से आरसीसी का मकान आधी रात ढह गया। हादसे में नगर निगम का सफाईकर्मी मलबे में दब गया। जिसके बाद पुलिस, नगर निगम का दमकल अमला और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर सफाईकर्मी जगदीश कढ़ेरे को मकान से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जगदीश की मौत के बाद उनके परिजनों ने आक्रोषित होकर चक्का जाम का भी प्रयास बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और समझा बुझाकर लोगों को शांत किया।
आपको बता दें कि जगदीश कढेरे के पड़ोस में हरिशचंद्र राजपूत का मकान है। मकान के बगल में भाई महावीर राजपूत के प्लाट पर निर्माण कार्य चल रहा था। खोदाई अधिक होने की वजह से सोमवार मंगलवार की रात करीब 12.30 बजे राजपूत का दो मंजिला मकान जगदीश के घर पर गिरा। जिससे जगदीश का मकान भी ढह गया। खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रात ढाई बजे तक रेस्क्यू आपरेशन चलाकर जगदीश कढेरे को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।घटना से गुस्सा है लोगों ने यहां चक्का जाम करने का प्रयास ही किया। इनका आरोप है कि जिस प्लाट पर बेसमेंट बनाया जा रहा था, उसे जमीन से दो मंजिल तक नीचे खोद दिया गया है। जब इसकी खोदाई चल रही थी तो कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार लोगों ने ध्यान नहीं दिया। इस वजह से यह हादसा हो गया। इसलिए मकान मालिक पर एफआईआर दर्ज की जाए। पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।और जांच की जा रही है चक्का जाम कर रहे लोगों को भी समझा बुझा कर शांत कराया गया है और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।