ग्वालियर न्यूज-
चुनाव का पर्व, देश का गर्व स्लोगन के साथ लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए ग्वालियर के कटोराताल थीम रोड पर आज चुनावी राहगीरी का आयोजन हुआ जहां नृत्य, संगीत से लेकर एडवेंचर गेम, पेंटिंग व बैंड की प्रस्तुतियाँ और लजीज व्यंजन आकर्षण का केन्द्र बने। जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने शहरवासियों से इस अभिनव आयोजन में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी की।
ग्वालियर के थीम रोड़ कटोराताल पर आज सुबह अलग ही नजारा देखने को मिला । यहाँ आयोजित हुए चुनावी राहगीरी में संगीत, नृत्य, जुम्बा डांस, एडवेंचर गेम्स, रंगोली व पेंटिंग, मार्शल आर्ट, सामूहिक स्कैटिंग, क्विज, ओपन माइक व बीएसएफ के बैंड की प्रस्तुति सहित अन्य मनमोहक कार्यक्रम हुए । साथ ही पारंपरिक स्वादिष्ट व लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए। दरअसल जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता) के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की कड़ी में चुनाव का रंग मतदाताओं के संग थीम पर चुनावी राहगीरी शुरू हुईं । जहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने फ्लैग मार्च निकालकर अभियान का शुभारंभ किया के दौरान निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी, पुलिस प्रशासन के अधिकारी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी यहां मौजूद रहे.