हादसे का घटनाक्रम
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान तेज आवाज के साथ खेत की ओर गिरा और उसमें आग लग गई। हादसे से पहले ही दोनों पायलट्स ने खुद को इजेक्ट कर लिया था और पैराशूट की मदद से जमीन पर उतरे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई।
पायलट सुरक्षित, जांच शुरू
भारतीय वायुसेना ने इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एयरफोर्स बेस भेज दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच के लिए वायुसेना की एक विशेष टीम गठित कर दी गई है।
ग्रामीणों में दहशत, बड़ा हादसा टला
विमान खेतों में गिरा, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, तेज धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर रहे हैं।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
गौरतलब है कि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के क्रैश होने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। ऐसे मामलों में टेक्निकल फॉल्ट या मौसम की खराबी जैसी वजहें सामने आती रही हैं। वायुसेना ने इस घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं।
इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मलबा हटाने का कार्य जारी है।