ग्वालियर पहुंचे अल्प प्रवास पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्वालियर के अल्प प्रवास पर पहुंचे, इस दौरान ग्वालियर एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया ।
भाजपा के अबकी बार 400 पर के नारे पर राहुल गांधी अखिलेश यादव सहित इंडी गठबंधन के लोगों के बयानों पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राहुल बाबा और अखिलेश बाबा दोनों विलायत में पढ़कर आए हैं उन्हें अभी देश की जानकारी लेनी है और इन दोनों की जोड़ी पहले भी जनता नकार चुकी है इस बार उत्तर प्रदेश के अंदर बहुत बड़ी उनकी हार के साथ देश में भी बढ़ी हार होने वाली है क्योंकि उत्तर प्रदेश में जो अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत सीट थी इंदिरा गांधी जी से लेकर वहां चुनाव में खड़े होते थे लेकिन इस बार वह उस सीट से भी पलायन कर गए हैं इसका अर्थ है की जब एक पार्टी के युवराज अपनी परंपरागत सीट से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं तो उनको हार सामने दिखाई दे रही है और यह हार सिर्फ अमेठी ही नहीं पूरे देश में होने वाली है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश को ना मानने के सवाल पर CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ममता जी हो या इनके जितने भी इस प्रकार के इंडी गठबंधन के लोग हैं यह सभी हमारे जो संवैधानिक संस्थाएं हैं संवैधानिक पदों पर राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति हो ऐसे पदों का भी यह मजाक और मख़ौल उड़ते रहे हैं,इन्होंने संविधान के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ किया है जो अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण है वह एक वर्ग विशेष के लोगों को दिया है, कर्नाटक और बंगाल में भी यही किया है उच्च न्यायालय का फैसला मानने से भी इंकार कर रहे हैं इन्होंने देश के अंदर तुष्टीकरण जो किया है उनका तुष्टीकरण अब सामने आ रहे हैं देश की जनता हो या बंगाल की जनता हो सब प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं कि यह तुष्टीकरण करते रहे हैं और एक चहेते वोट बैंक को लाभ पहुंचाते रहे हैं।
स्वाति मालीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि जो आम आदमी पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के भ्रष्टाचार के नाम पर सत्ता में आई, आज उन्होंने भ्रष्टाचार के नाम पर कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है और स्वाति मालीवाल जो आम आदमी पार्टी की सांसद भी हैं मुख्यमंत्री आवास के अंदर जिस प्रकार उनके साथ मारपीट होती है अभद्र व्यवहार होता है और कांग्रेस पार्टी हो या आप पार्टी हो या इंडी गठबंधन का कोई भी नेता हो ,एक बयान तक जारी नहीं करता है और प्रियंका दीदी जो हमेशा यह कहती थी कि मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं कहीं वह भी दिखाई नहीं दे रही है, इससे साफ पता चलता है कि महिलाओं के प्रति उनके क्या विचार हैं।
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में प्राकृतिक आपदा को लेकर CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वहां पर आपदा का हमको हर साल किसी न किसी प्रकार से उसका सामना करना पड़ता है और आपदा के जो बाद की प्रक्रिया है जो भी आपदा प्रबंधन है हम उसको कर रहे हैं।
चार धाम की यात्रा के दौरान लोगों को हो रही परेशानी को लेकर उत्तराखंड सरकार क्या कर रही है इस सवाल पर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शुरुआत के दिनों में बहुत बड़ी संख्या लोगों की वहां पर पहुंची हुई थी काफी श्रद्धालु वहां आ गए थे पिछले सालों की तुलना में दुगनी संख्या में लोग आ गए थे अब यात्रा व्यवस्थित हो गई है मेरा सभी से यही अनुरोध है की यात्रा आप तभी प्रारंभ करें जब आपका रजिस्ट्रेशन आदि सुनिश्चित हो जाए।
तजा खबर से अपडेट रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करना नहीं भूले
लिंक आपको निचे दी गई है
INSTAGRAM https://www.instagram.com/digitalgwaliornews?igsh=MXB4NmR5czNvc29lbQ==
YOUTUBE https://youtube.com/@digitalgwaliornews?si=8K1hdC30r_A87B73
FACEBOOK https://www.facebook.com/digitalgwaliornews?mibextid=ZbWKwL