Goodsale क्या है ? How to become a seller and do shopping on a good sale?
Goodsale (Goodsales.in) एक ऑनलाइन E-commerce प्लेटफॉर्म है। जहाँ आप अपने बिज़नेस को फ्री और पेड लिस्ट कर अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज के बारे में बता सकते है और साथ ही में शॉपकीपर अगर ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करना चाहते है। तो प्रोडक्ट को लिस्ट कर ऑनलाइन शॉपिंग मार्केटिंग में आ सकते।Good sale इ कॉमर्स बिज़नेस ऑनलाइन प्लॅटफॉम में वेरिफाइड सभी व्यापारी की खुद ही सामानों की लिस्टिंग करते हैं। सभी व्यापारियों के ऑर्डर को हम खुद मैनेज कर ताकि सही आइटम ग्राहकों को मिले हमारा उद्देश्य अच्छी क्वालिटी वाले उत्पादों को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराना है, खासकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के लोगों की जरूरतों को पूरा करना।हम पूरे भारत में इसकी डिलीवरी सुनिश्चित करते हैं। और यह भी ध्यान रखते है। कि सभी ग्रहकों को उनका सही उत्पाद मिले!
गुड सेल कंपनी की स्थापना ग्वालियर मध्य प्रदेश अक्टूबर 2024 में हुई थी यह बी2सी (बिजनेस टू कंज्यूमर मॉडल) और बी टू बी (बिजनेस टो बिजनेस)पर काम करती है। जो विक्रेताओं और खरीदारों को जोड़ता है और अपने कैटलॉग का विस्तार करता है। आज, यह स्मार्टफोन से लेकर कपड़े, फर्नीचर रेफ्रिजरेटर से लेकर एफएमसीजी सामान तक सब कुछ बेचता है - और हाँ, किताबें भी।
Goodsale पर सेलर अकाउंट कैसा बनाए ? How to create user seller Account ?
गुड सेल एक इ-कॉमर्स प्लेटफार्म है जहां व्यापारी अपना सामान बेच सकते है इसमें seller अकाउंट बनाने के लिए इसके लिया व्यापारी को गुड़साले की वेबसाइट में जाकर अपने फर्म के बारे में डिटेल भरनी होती है जैसा फर्म का रजिस्ट्रेश नंबर, शॉप्स नंबर,G.S.T डिटेल, शॉप एड्रेस अगर कोई लाइसेंस है तो वो भी देना पड़ता है और एक छोटी सी जमा करनी परती है एक ओ.टी.प से अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करना पड़ता है और फिर गुड सेल की टीम व्यापारी से संपर्क कर उनके प्रोडक्ट लिस्ट लेकर वेबसाइट पर अपलोड कर देती है फिर आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है और व्यापारी अपना माल उसे अकाउंट के थ्रू भेज सकता हैअकाउंट एक्टिव होने पर जब ऑर्डर आता है तो गुड सेल्स वालों के यहां से कोरियर वाले आते हैं और आपका ऑर्डर डिलीवरी करने के लिए ले जाते हैंऔर जो पेमेंट होता है वह आपको 10 दिन में आपके खाते में आ जाता है
Goodsale पर कॉस्टमेर अकाउंट कैसा बनाए ? How to create customer user account on good sale ?
goodsaleपर अकाउंट बनाना बहुत आसान है,आपको Goodsale वेबसाइट या फिर अप्प पर जाना है
सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर enter करना है उसके बाद आपके पास एक OTP आएगा उसको enter कर आपका अकाउंट create हो जाएगा,अब आप आसानी से कोई भी सामान order कर सकते है
Goodsale पर आर्डर कैसे करे? How to Give an Order on Good Sale ?
गुड सेल पर order करने के लिए आपको गुड सेल के अप्प या वेबसाइट पर जाकर अपने पसंदीदा सामान को select करना होगा उसके बाद अपने घर,ऑफिस या फिर जहा आप रहते है वहां का पता पिनकोड के साथ enter करना होगा उसके बाद पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा
Goodsale पर पेमेंट कैसे कर सकते है ? How to do payment on goods sale?
गुड सेल पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-गिफ्ट वाउचर और नकद अदायगी (Cash on Delivery) के ज़रिये भी भुगतान किया जा सकता
क्या फायदा Goodsale ऑर्डर करना का है ? what are benefits to do order on goods sale ?
ई -कामर्स साइट से शॉपिंग करने का क्या फायदा है सबसे पहले हम यह समझ लेते हैं इसके बाद कैसे शॉपिंग की जाये इसके बारे में देखेगें-
1. सबसे बड़ी बात की आपका समय बचता है।
2. आप कई प्रोडक्ट देख सकते हैं और अपने पसन्द के हिसाब से ले सकते हैं।
3. आपके पैसे की बचत होती है ।
4. इनमे कई ऑफर्स आते रहते हैं जिनका आप फायदा उठा सकते हैं।
4. इसमें Cash on delivery का ऑप्शन होता है यानि जब आपके पास सामान पहुच जाये तब आप पैसे दें।
5. कई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर ऑफर्स आते हैं जिनका फायदा आप उठा सकते हैं-
और भी बहुत फायदे हैं