19 Apr कॉम्बिंग गश्त: चुनाव में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से में 176 वारंटियों को किया गिरफ्तार कॉम्बिंग गश्त से बदमाशों में हड़कंप; चुनाव में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से में 176 वारंटियों को किया गिरफ्तार ग्वालियर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने व आदतन अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में बीती रात्रि शहर व देहात के थाना क्षेत्रों में शाम से देर रात तक कॉम्बिंग गश्त किया। इस दौरान ASP शहर षियाज़ केएम, ASP गजेन्द्र वर्धमान, ASP अखिलेश रेनवाल तथा ASP ग्रामीण निरंजन शर्मा एवं ग्वालियर पुलिस के समस्त अधिकारियों द्वारा अपने-अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों के साथ मय पुलिस बल के ग्वालियर शहर एवं देहात क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त किया। कॉम्बिंग गश्त से पूर्व अनुभाग वार पुलिस बल को अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित किया जाकर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा फोर्स को ब्रीफ किया , उसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त के लिए रवाना किया#ITI congress gast me macha hadkamb