कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका शर्मा बताई पार्टी की 5 गरंटिया
बीजेपी के संकल्प पत्र पर सोमवार को हुई प्रेस ब्रीफिंग के बाद मंगलवार को कांग्रेस ने भी अपनी 5 गारंटी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भोपाल से आई पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका शर्मा और जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कांग्रेस कार्यालय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद महिलाओं को सशक्त किया जाएगा। महिलाओं को महालक्ष्मी योजना से जोड़कर गरीब परिवार की हर महिला को सालाना एक लाख रुपए दिए जाएंगे। आधी आबादी को पूरा हक यानी 50 फ़ीसदी महिला आरक्षण केंद्र सरकार की नौकरियों में मिलेगा। आशा, मिड डे मील आंगनवाड़ी वर्कर्स के मानदेय में वृद्धि की जाएगी। वहीं युवाओं के लिए पहली नौकरी पक्की का वादा किया गया है। हर शिक्षित युवा को एक लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार मिलेगा। 30 लाख खाली पड़े सरकारी पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। पेपर लीक करने वालों को कड़े कानून से बांधा जाएगा। युवा रोशनी के जरिए युवाओं को 5000 करोड़ का नया स्टार्टअप फंड प्रदान किया जाएगा ।इसके अलावा किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी स्वामीनाथन फार्मूले को लागू किया जाएगा। कर्ज मुक्ति बीमा भुगतान का सीधा ट्रांसफर उचित आयात निर्यात नीति के अलावा जीएसटी मुक्त खेती का भी वादा किया गया है। गांव की तरह शहरों में भी मनरेगा जैसी योजना लागू की जाएगी। जिससे सभी को काम और उसकी सामाजिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होगी। कांग्रेस पार्टी ने युवा न्याय नारी न्याय किसान न्याय श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय की पांच गारंटी लागू की है। यह समाज के हर वर्ग की जरूरत को ध्यान में रखकर कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया गया है ।
congress party