06 Apr Gwalior News: क्राइम पुलिस की बड़ी कारवाही अवैध हथियार तस्करों को पकड़ा Gwalior News: क्राइम पुलिस की बड़ी कारवाही अवैध हथियार तस्करों को पकड़ा लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए थाना मुरार पुलिस ने मुरार क्षेत्र में शराब की शॉप के मुनीम पर दहशत फैलाने व जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है घटना 16 मार्च की है सात नम्बर चौराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने मोटरसायकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा कलारी शॉप के मुनीम पर दहशत फैलाने व जान से मारने की नीयत से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना पर से फरियादी हेमंत शिवहरे की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा टीम बनाकर फायरिंग करने वाले बदमाशों की शीध्र गिरफ्तारी के सायबर टीम की मदद से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये।आज बस स्टेंड के पास से एक आरोपी संदीप बागडे पुत्र संतोष बागडे निवासी निम्बालकर की गोठ कम्पू को गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने अपने एक अन्य साथी रिंकू उर्फ हरेन्द्र यादव के साथ जान से मारने की नीयत से एवं दहशत फैलाने के उद्देश्य से 7 नंबर चौराहे पर बनी कलारी की शॉप के मुनीम पर फायरिंग करना बताया। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी संदीप अपनी स्वयं की लाइसेंसी 315 बोर की राइफल एवं आरोपी हरेंद्र द्वारा 315 बोर राइफल लेकर मोटरसाइकिल से घटनास्थल पर गए थे और घटना घटित की थी। घटना करने के बाद आरोपी संदीप द्वारा अपनी बंदूक को थाना कंपू में जमा कर दिया था। पुलिस को उसके दूसरे साथी की अभी तलाश है. क्राइम पुलिस की बड़ी कारवाही