डॉक्टरों के अनुसार
Gwalior News1: नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की मामला, महिला के लिव इन पार्टनर पर आरोप लगाया
मामला मुरार थाने का है | महिला ने पुलिस कम्प्लेन में बताया की वो अपनी 2 लड़की के साथ 3 साल से लिवइन रिलेशनशिप में अमन यादव के साथ रहती थी| उसने आरोपी लगाया 1 बच्ची का साथ रेप किया और दूसरी बच्ची की चीख सुन कमरे में आई जहां अमन ने उसकी 11 साल की लड़की के साथ रेप करने कोशिश कर रहा था उसने धक्खा दे कर बचाया
पुलिस अमन की तलाश कर रही है|
Gwalior news2: गवालियर में वायरल फीवर और पीलिया के मामलों में वृद्धि, डॉक्टरों की चेतावनी
ग्वालियर: अस्पतालों में वायरल फीवर, सर्दी-जुकाम, दस्त, पेट दर्द और पीलिया के मरीज बढ़ रहे हैं। जेएएच और जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 3500 से ज्यादा मरीज आ रहे हैं, जिनमें सर्दी-जुकाम और पीलिया के मरीज शामिल हैं। पीलिया से 10% और डायरिया से 15% मरीज पीड़ित है
डॉक्टरों के अनुसार
-
जंकफूड और तले-भुने से परहेज करें।
-
खुले में बिकने वाली चीजें न खाएं।
-
गंदे स्थानों पर खाने से बचें।
-
पानी उबालकर पीएं।
-
भोजन से पहले हाथ धोएं।
-
पर्याप्त पानी पिएं ताकि डी-हाइड्रेशन से बच सकें।
जयारोग्य अस्पताल में अधिकतर मरीज डायरिया और पीलिया से पीड़ित हैं, जो दूषित पानी से होने वाले संक्रमण से होते हैं।