ग्वालियर में छात्रों के बीच झगड़े के बाद एक छात्र गोली लगने से घायल हुआ है। छात्र को जांघ में गोली लगी है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि घायल छात्र पर सुबह ही मारपीट का मामला दर्ज हुआ था । जिस पर हमला करने का आरोप है उसने ही मामला दर्ज कराया था। पुलिस का कहना है कि पूरा मामला संदिग्ध है घायल को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर भी पुलिस जांच के लिए पहुंची है।
महाराजपुरा क्षेत्र में दो छात्रों में हुए झगड़े के बीच 18 वर्षीय छात्र हिमांशु पटेल निवासी आदित्यपुरम गोली लगने से घायल हो गया। गोली हिमांशु की जांघ में लगी, जिसे घायल हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हिमांशु ने पांच युवकों पर घेरकर गोली मारने का आरोप लगाया है। डीएसपी अशोक जादौन ने बताया कि शनिवार को हिमांशु और शिवम के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े में शिवम का सिर फट गया।घायल हालत में थाने पहुंचे शिवम की एमएलसी कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके कुछ घंटो बाद बाद हिमांशु की जांघ में गोली लगने की खबर पुलिस को मिली। चुंकि झगड़े के बाद शिवम ने पहले एफआईआर करवाई थी। ऐसे में हो सकता है इससे बचने के लिए हिमांशु ने यह पूरा घटनाक्रम रचा हो,घायल ने जिन लोगों के नाम लिए हैं, उन सभी की मौजूदगी घटनास्थल पर नहीं मिली है। मामले की विस्तार से जांच कर रहे हैं।
gwalior me huye chhatro ke bich jhagde