बिजौली थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ किया आरोपी को गिरफ्तार
ग्वालियर बिजौली थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की खेप के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश के पास से 315 बोर की दो कट्टे और एक 32 बोर की पिस्तौल बरामद की है। इन हथियारों को बदमाश बचने के लिए आया हुआ था। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर भिंड और ग्वालियर में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। वही पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
वीओ-दरअसल बिजौली थाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना दमिली थी कि ग्राम बिल्हेटी मोड पर एक व्यक्ति अवैध हथियारों की खेप लेकर बेचने के लिए आया हुआ है। तभी थाना प्रभारी अनु बेनीवाल अपनी पुलिस की टीम के साथ तस्कर को पकड़ने के लिए पहुची और युवक की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम भोला उर्फ भोलू गुर्जर ग्राम पारसेन का रहने वाला बताया। जब हाथ में लिये नीले रंग के थैले को चेक किया तो उसमें दो 315 बोर के देशी कट्टे और एक 32 बोर की देशी पिस्टल मिली। इसके साथ ही पॉलीथिल में 15 जिंदा कारतूस 315 बोर व एक 32 बोर का जिंदा कारतूस मिला। आरोपी के खिलाफ ग्वालियर के अलग अलग थानों और भिंड जिले के गोहद में 15 गंभीर अपराधिक मामले दर्ज हैं। हथियारो के साथ फोटो वीडियो सोसल मीडिया पर अपलोड भी किये हुए है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अवैध हथियार कहां से लाये गये और किसे बेचने के लिए आया था इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
तजा खबर से अपडेट रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करना नहीं भूले
लिंक आपको निचे दी गई है
INSTAGRAM https://www.instagram.com/digitalgwaliornews?igsh=MXB4NmR5czNvc29lbQ==
YOUTUBE https://youtube.com/@digitalgwaliornews?si=8K1hdC30r_A87B73
FACEBOOK https://www.facebook.com/digitalgwaliornews?mibextid=ZbWKwL