पानी की किल्लत पर ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान का बड़ा बयान |
ग्वालियर जिले में शहर हो या गाँव हर जगह पानी की किल्लत देखने को मिल रही है
आइये जानते है की कलेक्टर ने क्या कहा
कॉलेक्टर ने किये बिना परमिशन बोर बंद पानी की कमी के चलते कलेक्टर ने उठाया बड़ा कदम
हर साल की अपेक्षा इस वर्ष वर्षा की कमी के चलते जलाश्य में जल की आपूर्ति से शहर में काफी जगह पानी की किल्लत देखने को मिल रही है
अब बोरवेल करने के लिए लेनी पड़ेगी परमिशन
जिस पर कलेक्टर ने पानी की खपत को लेकर चिंता जाहिर करते हुए पानी की बर्वादी बंद करने की सलाह दी है
और पानी की आपूर्ति बाले क्षेत्र में टेंकर का प्रबंध करने की बात ने कही है
नल जल योजना के तहत काफी नई योजना बनाई है जो अभी लागु की जा रही है
इसके अलाबा जिस क्षेत्र में पाइप लाइन डेमेज होने से पानी नहीं जा पा रहा है उनमे नगर निगम द्वारा प्राइवेट बोर द्वारा जल की पूर्ति करना
कलेक्टर का कहना है की जल की समस्या पर बिचार किया जा रहा है
रोज सुबह समस्या पर बिचार कर शाम तक उसका समाधान कर दिया जा रहा है
दोस्तों जल की कमी एक बड़ा ही चिंतनीय विषय है जिस पर हमें विचार करना होगा और पानी की बर्बादी को कम करना होगा आगे की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे youtube चेंनल पर वीडियो को देख सकते है वीडियो का link नीचे दिया हुआ है
और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना ने भूले
Youtube link- https://youtu.be/bNOs46fzQtQ?si=ZD7Ma6SvM3fTzF7f
INSTAGRAM https://www.instagram.com/digitalgwaliornews?igsh=MXB4NmR5czNvc29lbQ==
FACEBOOK https://www.facebook.com/digitalgwaliornews?mibextid=ZbWKwL