ग्वालियर में वृद्धा की संदिग्ध हत्या, दुष्कर्म की आशंका, गला घोंटकर हुई हत्या
एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है; इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। वृद्धा घर में चार दिनों से अकेली थीं क्योंकि उनके पति खेत पर थे। रविवार रात पड़ोसी महिला ने उन्हें मृत पाया। शुरुआत में स्वजन ने इसे सामान्य मौत समझकर रातभर शव रखा, लेकिन सुबह अंतिम संस्कार के लिए बाहर लाते वक्त गले पर निशान और अन्य जगह चोट के निशान मिले। प्राइवेट पार्ट पर खून लगा हुआ था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, और हत्या की एफआईआर दर्ज की गई।
शताब्दीपुरम में पार्टनर ने चैलेंज देकर मारी गोली, हत्या का केस दर्ज
शताब्दीपुरम में प्रॉपर्टी डीलर सुनील गुर्जर (32) की उनके पार्टनर पुष्पेंद्र भदौरिया और साथियों ने 40 लाख रुपये के लेन-देन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार शाम 4:45 बजे पुष्पेंद्र ने सुनील को पैसे देने के बहाने ऑफिस बुलाया और बीच सड़क पर छह गोलियां मारी। दोनों के बीच पहले फोन पर बहस हुई थी, जिसमें पुष्पेंद्र ने धमकी दी थी। घटना महाराजपुरा थाने के क्षेत्र में हुई, और आरोपित फरार हैं।
"रूसी महिला का आरोप: एजेंट ने जबरन क्लब में नचाने का दबाव डाला, पासपोर्ट भी छीना"
सिटी सेंटर स्थित हाइप क्लब में नौकरी के लिए आई रूसी महिला लूसिया का पासपोर्ट छीन लिया गया। परेशान लूसिया सोमवार को रोते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां से उसे महिला डीएसपी हिना खान के पास भेजा गया। डीएसपी ने रशियन ट्रांसलेटर की व्यवस्था कर उसकी बात समझी। लूसिया ने बताया कि एजेंट ने नौकरी के बहाने बुलाकर क्लब में जबरन नचाने की कोशिश की। जब उसने पासपोर्ट मांगा तो छीन लिया गया। फिलहाल, उसे एक महिला आरक्षक की सुरक्षा में रखा गया है और उसका पासपोर्ट वापस कराने की कोशिश की जा रही है।