ग्वालियर में युवती ने मां से 20 लाख के जेवर लेकर की ठगी, बैंक से हुई फरार
ग्वालियर: शहर की एक युवती ने अपनी मां से 20 लाख रुपये के जेवर ठग लिए। मोनिका सिकरवार नाम की युवती ने मां को बैंक में लाकर में जेवर रखने का झांसा देकर 25 तोला सोना लिया और फरार हो गई। मां बैंक में उसका इंतजार करती रही, लेकिन वह नहीं लौटी।
जब बेटी का कोई पता नहीं चला, तो मां ने बेटे को सूचना दी। बेटे ने तलाश के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। जांच में पता चला कि मोनिका ने बैंक में कोई जेवर जमा नहीं किए। पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर: वन स्टॉप सेंटर से नाबालिग लापता, अपहरण का मामला दर्ज
कंपू थाना क्षेत्र के मां कैलादेवी वन स्टॉप सेंटर से एक नाबालिग लड़की बुधवार सुबह लापता हो गई। स्कूल के लिए तैयार हो रही बच्चियों की गिनती में उसकी गैरमौजूदगी का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।
ग्वालियर: गुटखा थूकने पर विवाद, महिला पर लाठी से हमला
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के पिंटो पार्क में गुटखा थूकने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि तिलक सिंह के बेटे अर्जुन ने शिकायतकर्ता महिला मुन्नी देवी पर लाठियों से हमला किया, जिससे वह घायल हो गईं। मुन्नी का कहना है कि अर्जुन अक्सर मोहल्ले में हथियार लेकर डराता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।