ग्वालियर में उटीला क्षेत्र से ओवर लोडेड कृतिम रेत का डम्पर किया जब्त
जिले में रेत के अवैध उत्खनन व कारोबार के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में भितरवार राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत करहिया क्षेत्र में अवैध रूप से कृत्रिम रेत बनाने में उपयोग में लाई जा रही एक एलएनटी मशीन व तीन डम्पर जब्त किए गए हैं। इसी तरह मुरार के उटीला थाना क्षेत्र में एक ओवर लोडेड रेत का डम्पर जब्त किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान का कहना है कि
जिले के सभी एसडीएम व अन्य राजस्व अधिकारियों को अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में भितरवार एसडीएम श्री डी एन सिंह के नेतृत्व में गई टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक श्री सिंह ने बताया है कि
करहिया ग्राम के नजदीक एक जगह पर अवैध तरीके से मुरम से कृत्रिम रेत तैयार की जा रही थी। राजस्व व खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर छापामार कार्रवाई कर एक पोकलेन एलएनटी मशीन व रेत के अवैध परिवहन में लिप्त तीन डम्पर जब्त किए हैं।
जिला खनिज अधिकारी श्री भूरिया ने बताया
कि जब्त किए गए इन वाहनों व मशीनों को पुलिस अभिरक्षा में रखवाया गया है। रेत के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही अन्य प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
करहिया क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई के लिये गई टीम में तहसीलदार चीनौर श्री रत्नेश शर्मा, सहायक खनिज अधिकारी श्री राजेश गंगेले तथा आरआई, पटवारी व संबंधित क्षेत्र के कोटवार शामिल थे।
तजा खबर से अपडेट रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करना नहीं भूले
लिंक आपको निचे दी गई है
INSTAGRAMhttps://www.instagram.com/digitalgwaliornews?igsh=MXB4NmR5czNvc29lbQ==
YOUTUBEhttps://youtube.com/@digitalgwaliornews?si=8K1hdC30r_A87B73
FACEBOOKhttps://www.facebook.com/digitalgwaliornews?mibextid=ZbWKwL
gwalior news jile me ret ke avaidh utkhanan ke khilaf vishesh mohim jari