ग्वालियर के घाटीगांव में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले दो गिरफ्तार:
ग्वालियर के घाटीगांव के जदिदराई गांव में देवताओं के रास्ते की जमीन को लेकर चल रही रंजिश में 2 नवंबर को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। हमलावरों ने हत्या की नीयत से फरियादी पक्ष पर कट्टे और बंदूक से हमला किया, जिसमें लोग घर में छुपकर जान बचाने में कामयाब रहे। पुलिस ने अब इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की है
गैंगवार की राह पर ग्वालियर, शहर से लेकर जेल के अंदर तक बेखौफ गुंडों का राज
ग्वालियर में अपराधियों का खौफ बढ़ता जा रहा है, जो खुलेआम अपराध कर रहे हैं। जेल में बंद गुंडे भी अपने नेटवर्क को वहीं से चला रहे हैं, और पुलिस उन्हें रोकने में असमर्थ दिख रही है। हाल ही में मुरार में हुई गोलीबारी का मुख्य आरोपी गैंगस्टर विक्रम राणा फरार हो गया था और बाद में भरतपुर में गिरफ्तार हुआ। अब उसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जेल से वीडियो कॉल कर अपने गुर्गों को निर्देश दे रहा है। इन घटनाओं ने ग्वालियर में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
तिघरा में दिनदहाड़े लूटपाट: फील्ड असिस्टेंट से मारपीट कर 86 हजार रुपये और लैपटॉप छीने
तिघरा इलाके में सहारा सिटी के पास भारत फायनेंस इनक्लूजन लिमिटेड कंपनी के फील्ड असिस्टेंट आकाश शर्मा के साथ बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने लूटपाट की। लुटेरों ने आकाश को रॉड से पीटा और उससे लैपटॉप व 86 हजार रुपये लूट लिए। घटना के बाद आकाश ने कंपनी और पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस अभी तक लुटेरों की पहचान नहीं कर सकी है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने शहर की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
फायरिंग और मारपीट की घटना पर जीवाजी यूनिवर्सिटी छात्रों का प्रदर्शन, एसपी से न्याय की गुहार
कटोरा ताल में 28 अक्टूबर को हुई फायरिंग और मारपीट की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर जीवाजी यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने एसपी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा। इस घटना में छात्र हर्षित तोमर और उसके दोस्तों पर हमला किया गया था, जिसमें हर्षित को गंभीर चोटें आई थीं और वह अभी भी अस्पताल में भर्ती है। छात्रों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
MRP नियमों का उल्लंघन: आबकारी विभाग ने ग्वालियर में शराब दुकान पर मारा छापा
आबकारी विभाग की कार्रवाई ग्वालियर इंदरगंज पर संचालित शराब की दुकान पर MRP रेट और MRP रेट के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई, शराब दुकान संचालक रॉयल स्टेज की बोतल 1000 की बेच रहा था जबकी इस बोतल की क़ीमत 1075 थी, जिसकी सूचना आबकारी सहायक आयुक्त राकेश कुर्मी को पहुँची जिसके बाद आबकारी सहायक आयुक्त राकेश कुर्मी ने अपनी टीम को तत्काल मौके पर भेज कर मामले की जाँच कर कार्रवाई की।
शमशान जाने को घुटने भर पानी और पथरीले रास्ते पर चलने को मजबूर ग्रामीण , कोई नहीं सुध लेने वाला
ग्वालियर जिले में कुलैथ गांव के खेरा मोहल्ला में अर्थी को शमशान घाट तक ले जाने के लिए कीचड़ व घुटनों तक पानी में निकलने को मजबूर हैं गांव वाले। रास्ता इतना पथरीला कि लोगों को पैदल चलने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों से खराब पड़ी सड़क की सुध न कुलैथ सरपंच ने ली , न क्षेत्रीय विधायक ने चुनाव में वोट के बदले मिलता है इन्हें झूठा आश्वासन । रास्ता कितना खराब है