मुरार में पर्स से सोना चुराने वाले महिला चोरों का गिरोह गिरफ्तार
ग्वालियर में जनभागीदारी से लगाए गए CCTV कैमरा से मुरार पुलिस बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने भीड़भाड़ वाले इलाकों से महिलाओं के पर्स से ज्वेलरी व नगदी चोरी करने वाली महिला गैंग के एक पुरुष तीन महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिलाओं में एक बाल अपचारी भी शामिल है पुलिस ने गैंग के चारो
सदस्यों से सोना चांदी के आभूषण सहित एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया
धर्म प्रमाण-पत्र न बनने से अग्निवीर उम्मीदवारों को मुश्किल, जिला प्रशासन का इंकार
धर्म प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए युवा इधर-उधर भटक रहे हैं। जनसुनवाई में करीब आधा दर्जन युवक धर्म प्रमाण-पत्र न बनने की शिकायत लेकर कलेक्टर रुचिका चौहान से मिले, लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों ने प्रमाण-पत्र जारी करने से मना कर दिया।
ग्वालियर से प्रतिनिधि: सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए युवाओं से धर्म प्रमाण-पत्र मांगा जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन का कोई अधिकारी इसे जारी करने को तैयार नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि केवल जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाते हैं, जबकि धर्म प्रमाण-पत्र बनाने का कोई नियम नहीं है।
इस वजह से धर्म प्रमाण-पत्र के लिए युवा लगातार भटक रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं मिल पा रहा। जनसुनवाई में आधा दर्जन युवकों ने इस मुद्दे को कलेक्टर के सामने उठाया, परन्तु अधिकारियों ने प्रमाण-पत्र जारी करने से इनकार कर दिया।
मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर में चोरों का कहर, लैपटॉप, मोबाइल सहित नकदी भी ले गए
शहर के बीच स्थित प्रसिद्ध मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार देर रात चोरों ने ताले तोड़कर लाखों का सामान चुरा लिया। चोरों ने मंदिर की दानपेटी से नकदी के साथ लैपटॉप, मोबाइल और अन्य सामान पर हाथ साफ किया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के बाद ग्वालियर में तनाव, 10-10 हजार का इनाम घोषित
जमीन के कारोबारी सुनील की हत्या के बाद पुलिस ने आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने चक्काजाम किया, जो पुलिस के आश्वासन पर खुला। इस दौरान लगभग एक घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहा।
प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या के बाद शहर में माहौल गरमाया रहा। चार नामजद आरोपियों—पुष्पेंद्र भदौरिया, देवेंद्र भदौरिया, राहुल भदौरिया और भोलू भदौरिया—पर एसपी द्वारा दस-दस हजार का इनाम रखा गया है। हत्या के बाद गुस्साए परिजनों ने महाराजपुरा में चक्काजाम किया, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया।