गोलियों से भूनकर हत्या: चौथे आरोपी की गिरफ्तारी से केस में नया मोड़
ग्वालियर के महाराजपुरा स्थित शताब्दीपुरम इलाके में जमीन कारोबारी सुनील गुर्जर की हत्या के चौथे आरोपी भोला भदौरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुनील का 50 लाख रुपये को लेकर पुष्पेंद्र भदौरिया से विवाद था। रुपये मांगने पर पुष्पेंद्र ने अपने भाई राहुल, साथी देवेंद्र और भोला के साथ मिलकर सुनील को गोलियों से भून दिया था। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे। सभी आरोपियों पर 30-30 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
द्वारकागंज में सरकारी रास्ता रोक फायरिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार
उटीला के द्वारकागंज गांव में दबंगों ने सरकारी रास्ता रोककर दहशत फैलाई। जब ग्रामीण सोनू गुर्जर रास्ते से गुजरने लगे तो शिवराज गुर्जर ने बंदूक अड़ाकर फायरिंग कर दी। पहले भी रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो चुका था। सोनू की शिकायत पर पुलिस ने शिवराज और उसके दो परिजनों को गिरफ्तार कर लिया। थाने में पहुंचने के बाद आरोपियों ने माफी मांगी।
ग्वालियर: पत्नी से विवाद के बाद रिटायर्ड फौजी ने घर का सामान फूंका
बहोड़ापुर के आनंद नगर में रिटायर्ड फौजी श्रीराम कुशवाह ने पत्नी रजनी से मारपीट के बाद गुस्से में टीवी, फ्रिज, सोफा सहित पूरा घर का सामान जला डाला। पत्नी ने थाने में शिकायत की थी, जिसके बाद श्रीराम ने केरोसीन डालकर गृहस्थी में आग लगा दी। पड़ोसियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।