ग्वालियर। डबरा लूटकांड में इस्तेमाल की गई मॉडिफाइड अधिया बेचने वाले आरोपी को ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने दतिया से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 315 बोर की अधिया को AK-47 जैसा लुक दिया था, जो लूटकांड में इस्तेमाल हुई। पुलिस ने लुटेरों के परिजनों से 48 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।
झांसी में दबिश, 'चाचा' नहीं मिला
लुटेरों को शरण देने वाले उनके 'चाचा' की तलाश में पुलिस ने झांसी में दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस को उम्मीद थी कि झांसी में दबिश के दौरान मुख्य सुराग हाथ लगेंगे, लेकिन 'चाचा' का कोई पता नहीं चल सका। टीम खाली हाथ लौट आई।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि डबरा लूटकांड में इस्तेमाल हथियार मॉडिफाइड किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि हथियार दतिया के एक व्यक्ति ने बेचा था। तकनीकी साक्ष्य और गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने हथियार को मॉडिफाइड करने और लुटेरों को बेचने की बात स्वीकार की है।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई:
- लुटेरों के परिजनों से 48 हजार रुपए नकद जब्त किए गए।
- हथियार मॉडिफिकेशन में इस्तेमाल उपकरणों की जांच की जा रही है।
- फरार लुटेरों और उनके 'चाचा' की तलाश जारी है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही डबरा लूटकांड से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लूटकांड की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस को अपराधियों की गतिविधियों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।