Gwalior News: डबरा तहसील के शासकीय पशु चिकित्सालय में ताला, प्रशासनिक लापरवाही आई सामने
डबरा तहसील के शासकीय पशु चिकित्सालय में ताला
आज पूरे देश में 78वीं स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। हर गली और मोहल्ले में "हर घर तिरंगा" अभियान के साथ सफाई कार्य भी जोर-शोर से किया जा रहा है। लेकिन डबरा तहसील के अंतर्गत स्थित शासकीय पशु चिकित्सालय की स्थिति गंभीर और दयनीय दिखाई दे रही है। अस्पताल में ताला लगा होने के कारण जानवरों को चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है, जो सरकारी तंत्र की लापरवाही को स्पष्ट रूप से उजागर करता है।
प्रशासनिक लापरवाही आई सामने
स्वच्छ भारत और हरा-भरा भारत के नारों के बीच इस तरह की लापरवाही सवाल खड़े करती है। क्या यही है क्लीन इंडिया, ग्रीन इंडिया का सपना? जबकि हर जगह सफाई और जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है, डबरा के इस पशु चिकित्सालय की हालत इस अभियान की धज्जियाँ उड़ाती दिख रही है।
डबरा पशु चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक अधिकारी डॉ. एन बी खान, डॉ. संतोष शर्मा, और डॉ. नरेंद्र वर्मा के अंतर्गत चलने वाले इस अस्पताल का ताला बंद होने के कारण स्थानीय लोग और पशुपालक परेशान हैं। स्वतंत्रता दिवस जैसे विशेष अवसर पर भी प्रशासन की लापरवाही से लोगों में नाराजगी है।
रिपोर्ट: धर्मेंद्र सिंह
एडिटर: संदीप कुशवाह, डबरा ग्वालियर
pashu chikitshalaye me tala prashasan ki laparwahi aayi samne