आचार संहिता लागू होने के बाबजूद लायसेंसी बंदूक लिए दिखा युवक
ग्वालियर में एटीएम कैश फिलिंग एजेंसी के सिक्योरिटी गार्ड को आचार संहिता में शस्त्र प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया। उसे राइफल समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल ग्वालियर देहात हस्तिनापुर डबका निवासी धर्मेन्द्र राणा एटीएम में कैश भरने वाली एजेंसी में सुरक्षाकर्मी का काम करता है। धर्मेन्द्र ने इस नौकरी का हवाला देकर आचार संहिता में लाइसेंस राइफल जमा करने से छूट हासिल की है। लेकिन रियायत का फायदा धर्मेन्द्र रसूख जमाने में उठा रहा था। धर्मेन्द्र बिजौली थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में शादी में समारोह में बंदूक लेकर शामिल होने पहुंच गया। इस वक्त सभी हथियार जमा हैं ऐसे में धर्मेन्द्र को कंधे पर बंदूक टांगे देखा तो गांव वालों को हैरानी हुई और उसे बंदूक के साथ देख किसी ने पुलिस को बता दिया कि धर्मेन्द्र बंदूक लेकर शादी में घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस शादी में पहुँची और बंदूक सहित धंर्मेन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने गार्ड धंर्मेन्द्र के खिलाफ लोकसेवक के आदेश का उल्लंघन करने का केस दर्ज कर उसकी बंदूक जप्त कर ली है।
achar sanghita