क्या बीजेपी सरकार कर रही है ग्वालियर चंबल संभाग के साथ भेदभाव ..
वैसे तो बीजेपी सरकार कहती है कि मध्य प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा हैलेकिनअभी की जो सरकार बीजेपी की बनी हुई हैइसका ज्यादातर फॉक्स इंदौर-भोपाल, इंदौर-भोपाल, इंदौर- भोपाल - उज्जैन तक सिमट कर रह गया है। पूरे मध्य प्रदेश में 55 जिले हैं किन्तु बीजेपी सरकार को सिर्फ इंदौर- भोपाल ही दिखता है आखिर ग्वालियर चम्बल से सरकार की ऐसी क्या नाराजगी है कि बड़े बड़े सभी प्रोजेक्ट मालवा को दिए जाते है। यूँ तो ग्वालियर से बड़े बड़े नेता , जनता के हिमायती बनते है। जनता के सेवक , जनता का कुत्ता, न जाने क्या क्या बोलते है लेकिन जब बात क्षेत्र के विकास की आती है तो टांय टांय फिस्स। ...
ग्वालियर संसद , विधायक जो मंत्री बने बैठे है उनकी चूं तक नहीं निकलती ग्वालियर के लिये, मप्र के सी एम के सामने। ग्वालियर के किसी भी बड़े नेता की आवाज विधानसभा में नहीं गूंजती या मुख्यमंत्री के दफ्तर तक पहुँचते पहुँचते आवाज दब जाती है .
अभी हाल ही में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट (GIS ) जो कि भोपाल में आयोजित हुई उसके द्वारा जो भी इन्वेस्टमेंट होगा वह ज्यादातर इंदौर-भोपाल, इंदौर- भोपाल, रीवा- उज्जैन में किया जाएगा। इसमें ग्वालियर-चंबल संभाग के लिए बहुत कम ना के बराबर ही इन्वेस्टमेंट आ पाया है कहीं ना कहीं इसमें mp की बीजेपी सरकार की भेदभाव पूर्ण नीति नजर आती है। और हमारे क्षेत्रीय नेता इनके सामने मौन धारण कर लेते है। ग्वालियर - चम्बल संभाग में कोई भी बड़ा औद्योगिक क्षेत्र नहीं है जहां पर जाके यहाँ के युवा रोजगार पा सके आज की सच्चाई ये कि ग्वालियर से युवा पलायन करने को मजबूर है। अहमदाबाद , सूरत , मुंबई , गोआ , बैंगलोर, दिल्ली , जयपुर जैसे शहरो में जाने के लिए मजबूर है , यहां कोई भी छोटा मोटा काम कर अपना जीवनयापन कर रहे है। हमारे mp में इंदौर को छोड़ कर कोई भी ऐसा जिला नहीं जहाँ पर 15 से 20 हज़ार तक की जॉब आसानी से मिल सके। क्या यही बीजेपी का सर्वांगीण विकास है जो सिर्फ आजकल उज्जैन में दिखाई दे रहा है।
Global Investment Summit mai Gwalior ki andekhi