ग्वालियर के सिद्धपुरा गांव के लोग बिजली के लिए परेशान, गांव में बिजली नहीं बिल आता है
ग्वालियर के सिद्धपुरा गांव के लोग बिजली के लिए परेशान
ग्वालियर जिले के बिलौआ नगर पंचायत से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिद्धपुरा गांव में आज भी बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं नही मिल पा रही है। इस गांव में करीब 20 से 25 घर हैं, जहां न तो बिजली पहुंची है, न सड़क, न प्राथमिक विद्यालय और न ही आंगनवाड़ी की सुविधा है। लगभग 90 वर्ष पुराने इस गांव के लोग गंभीर हालातों मे अपना जीवन जी रहे हैं और उन्हें सरकार की ओर से किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है।
गांव में बिजली नहीं बिल आता है
सबसे बड़ी समस्या बिजली की है। गांव में बिजली का कोई पुकता इंतजाम नहीं है, फिर भी बिना मीटर के बिल आ रहे हैं। इस वजह से गांव की बहुएं मायके भाग रही हैं। उन्हें गांव में बिजली और अन्य सुविधाओं के बिना रहने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।
इसके अलावा, महिलाओं को पीने का पानी लाने के लिए भी लगभग 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। वे सिर पर पानी के बर्तन रखकर वापस आती हैं, जो उनके लिए बहुत ही कठिनाई भरा काम है।
इस गांव में सड़कें नहीं हैं, जिससे गांव वालों को आने-जाने में भी दिक्कत होती है। प्राथमिक विद्यालय और आंगनवाड़ी की सुविधा न होने के कारण बच्चों की शिक्षा पर भी गहरा असर पड़ रहा है।
यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है, जो उनकी जिंदगी को और भी कठिन बना रहा है। सरकार को जल्द से जल्द इस गांव की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए और इन्हें सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
For More News Follow:
Facebook Page- Click here
Instagram Page- Click here
YouTube Page- Click here
Twitter Page- Click here
Whatsapp- Click here
Telegram- Click here
shidhpura gaon main bahuye bhagi mayke