ग्वालियर शहर में बेधड़क चल रहे है अवैध शराब के कारोबार
अंचल में खूब फल-फूल रहा शराब का अवैध कारोबार।
डबरा ब्लॉक क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम पंचायत छीमक में भेगना रोड़ रपटा के समीप अवैध कच्ची देशी शराब बेची जा रही है जिससे
रोजाना नए-नए शराब कोचिये पैदा होते जा रहे हैं। धड़ल्ले से नगर व आसपास के क्षेत्रों में जगह-जगह शराब की बिक्री हो रही है। इन्हें रोकने आबकारी व पुलिस विभाग निष्क्रिय है। डबरा सहित छीमक क्षेत्र गांवों, होटलों, ढाबो में खुलेआम शराब बेचने का सिलसिला लगातार जारी है।
ग्राम पंचायत छीमक में हर रोज 24 घंटे आसानी से शराब मिल जाती है। कार्रवाई नहीं होने की वजह से शराब कोचियों के हौसले बुलंद है। बिना डरे खुलेआम शराब बेचते आसानी से भेगना रोड पर स्थित रपटे पर वा भितरवार रोड़ पर सेतोल गांव के आसपास में देखे जा सकते हैं। सुबह से ही ये कोचिए शराब की अवैध बिक्री में लग जाते हैं।
शासन के नियमों का नहीं हो रहा पालन
शराब बिक्री को लेकर शासन ने तरह-तरह के नियम व मापदंड सुनिश्चित कर रखे है, लेकिन सरकारी शराब दुकानों में सभी नियमों का पालन नहीं हो रहा है। जिसका फायदा शराब कोचिए उठा रहे है।
ये महिलाएं कितनी परेशान है इन शराब माफियो से
स्थानीय आदिवासी महिलाओं का कहना है कि बस्ती में रहने वाले बूढ़े-बड़े व नौजवान सुबह से ही दारू पीने लग जाते हैं घर में गेहूं हो या चावल जिसको बेचकर शराब का सेवन करते हैं प्रशासन ने अब तक इन लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की महिला ने आरोप ठोकते हुए कहा कि प्रशासन की मिली भगत से यह शराब माफिया खूब फल फूल रहे हैं।
तजा खबर से अपडेट रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करना नहीं भूले
लिंक आपको निचे दी गई है
INSTAGRAM https://www.instagram.com/digitalgwaliornews?igsh=MXB4NmR5czNvc29lbQ==
YOUTUBE https://youtube.com/@digitalgwaliornews?si=8K1hdC30r_A87B73
FACEBOOK https://www.facebook.com/digitalgwaliornews?mibextid=ZbWKwL