ग्वालियर में वीवीआईपी मूवमेंट और हाई अलर्ट के बीच मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है।
ग्वालियर में वीवीआईपी मूवमेंट और हाई अलर्ट के बीच मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हुई है। बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने महिला के गले में झपट्टा मारकर उसकी सोने की चेन लूटी और देखते ही देखते मौके से फरार हो गए हाई अलर्ट के बीच शहर में लूट की यह तीसरी घटना हुई है और लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि महिला अपनी जेठानी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी और सेवा नगर इलाके में किला गेट रोड पर बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने की चेन खींच ली और मौक़े से भाग निकले फरियादी महिला नेहा अपनी जेठानी नेहा के साथ पड़ाव थाने पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को थी महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट की धाराओं में अपराध पंजीकृत करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घटना की सीसीटीवी वीडियो में आरोपी लूट के बाद भागते हुए दिखाई दे रहे हैँ।