लोकसभा निर्वाचन-2024 को देखते हुए ग्वालियर-चंबल संभाग की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा आज ग्वालियर के होटल तानसेन में ली गई। बैठक के दौरान उन्होंने जहां निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी लीतो वहीं चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे हैं जागरूकता अभियानों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए हैं।
लोकसभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे हैं उनके द्वारा निर्वाचन संबंधी सभी व्यवस्थाओं की जहां अधिकारियों से बारीकी से जानकारी ली गई है तो वही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। ग्वालियर के होटल तानसेन में उन्होंने ग्वालियर- चंबल संभाग में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की । बैठक में ग्वालियर व चंबल संभाग के आयुक्त, आईजी ग्वालियर-चंबल संभाग व डीआईजी तथा दोनों संभागों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित निर्वाचन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।