ग्वालियर कलेक्टर के आदेश पर अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग ने की कड़ी कारवाही
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, भितरवार जिला–ग्वालियर की बड़ी कार्यवाही
दिनाँक 27-05-2024 को ग्वालियर कलेक्टर आदरणीय श्रीमती रुचिका चौहान के आदेशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त, जिला–ग्वालियर श्री राकेश कुर्मी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह तथा परिवहन के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अवैध मदिरा की सूचना पर हनुमान मंदिर के पास, वार्ड नं 10, भितरवार थाना भितरवार में राघवेंद्र रावत पुत्र कप्तान सिंह रावत की किराने की दुकान में तथा कुशवाहा मोहल्ला वार्ड नं 13 भितरवार में आबकारी बल द्वारा दबिश दी गई। राघवेंद्र रावत आबकारी बल को आता देख भागकर फरार हो गया। इसके बाद दुकान की तलाशी लेने पर जिसमें राघवेंद्र रावत की किराने की दुकान व दुकान के पीछे बने गोदाम से ब्लैक फोर्ट बियर कैन–102 नग, किंगफिशर स्ट्रोंग बियर कैन-24 कैन, मैकडबल नं 1 व्हिस्की बो.–9 नग, रॉयल स्टैग व्हिस्की पाव–48 नग, इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की अद्धी–20 नग, इम्पीरियल व्हिस्की पाव–20 नग कुल– 89.49 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुई। तथा कुशवाहा मोहल्ला वार्ड नं 13 भितरवार से से 48 कैन बियर बरामद हुई। उक्त कार्यवाही में जब्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 60000 रु. है।
कार्यवाही में फरार आरोपी राघवेंद्र रावत पुत्र कप्तान सिंह रावत के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34-1-क-2 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में कुल 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
उक्त कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर यादव तथा मुख्य आरक्षक कालीचरण सिलावट तथा आरक्षक उत्तम कुमार दीक्षित, रुचि कुशवाह, भरत जाटव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
तजा खबर से अपडेट रहने के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करना नहीं भूले
लिंक आपको निचे दी गई है
INSTAGRAM https://www.instagram.com/digitalgwaliornews?igsh=MXB4NmR5czNvc29lbQ==
YOUTUBE https://youtube.com/@digitalgwaliornews?si=8K1hdC30r_A87B73
FACEBOOK https://www.facebook.com/digitalgwaliornews?mibextid=ZbWKwL
Gwalior News- Avaidh sharab ke khilaf aabkari vibhag ne ki kadi karvahi